क्या भारतीय बीफार्म अमेरिका में मान्य है? - Pharmacist in USA after B Pharm in Hindi

क्या भारतीय बीफार्म अमेरिका में मान्य है? - Pharmacist in USA after B Pharm in Hindi, इसमें अमेरिका में फार्मासिस्ट की जॉब करने के बारे में जानकारी है।

Pharmacist in USA after B Pharm in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

विदेश में नौकरी करना बहुत लोगों को पसंद है और अगर वह देश अमेरिका हो तो सोने पे सुहागा जैसा महसूस होता है। हमने ज्यादातर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को अमेरिका में जॉब करते देखा है जिनमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के एरिया से जुड़े हुए लोग ज्यादा हैं।

इनको देखकर फार्मेसी स्टूडेंट्स के मन में भी अमेरिका में जॉब करने की इच्छा होती है लेकिन proper information ना मिल पाने की वजह से जाना नहीं हो पाता है।

फार्मेसी की पढ़ाई करते समय बहुत से foreign writers की बुक्स पढ़ने को मिलती है लेकिन हकीकत में वहाँ जाकर कैसे जॉब करनी है इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

आज हम इस सब्जेक्ट पर बात करेंगे और समझेंगे कि एक फार्मेसी स्टूडेंट को विदेश में खासकर अमेरिका में नौकरी करने के लिए क्या करना होता है।

फार्मेसी ग्रेजुएट के लिए अमेरिका में काम करने के लिए अपने फील्ड के अनुसार NAPLEX, MPJE, PCOA आदि exams पास करनी होती है। ये सभी exams अमेरिका में फार्मेसी किये हुए स्टूडेंट्स दे सकते हैं।

अमेरिका के अलावा दूसरे देशों के फार्मेसी स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं को सीधे तौर पर नहीं दे सकते हैं। इन्हें इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए सबसे पहले Foreign Pharmacy Graduate Examination Committee (FPGEC) Certification परीक्षा को pass करना होता है।

summary यह है कि ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अमेरिका में फार्मेसी की पढ़ाई नहीं की है उन्हें सबसे पहले FPGEC Certification लेना होगा तभी वो NAPLEX, MPJE, PCOA आदि exams में भाग ले सकते हैं।

अब हम सबसे पहले बात करते हैं कि अमेरिका में इन सभी exams को कौन रेगुलेट करवाता है और इनका क्या महत्व है।

अमेरिका में पब्लिक हेल्थ को improve करने के लिए साल 1904 में National Association of Boards of Pharmacy (NABP) नामक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन establish किया गया।

इस आर्गेनाईजेशन के members में अमेरिका के 50 स्टेट फार्मेसी बोर्ड्स के साथ-साथ Columbia, Guam, Puerto Rico, the Virgin Islands के फार्मेसी बोर्ड्स, 10 Canadian provinces के फार्मेसी बोर्ड्स और Bahamas का फार्मेसी बोर्ड शामिल हैं।

वर्तमान में NABP कई तरह की exams के माध्यम से फार्मासिस्ट की competency, pharmacist licensure transfer, pharmacist licensure verification services के साथ फार्मेसी के कई  accreditation programs को देखता है।

आज हम केवल FPGEC Certification के बारे में ही बात करेंगे क्योंकि किसी भी नॉन अमेरिकन फार्मेसी स्टूडेंट को अमेरिका में जॉब करने के लिए यह सबसे पहली स्टेप है।

FPGEC Certification एक तरह से Qualifying Certificate है जिसमें कैंडिडेट की फार्मेसी की qualification और लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के रिव्यु के साथ TOEFL iBT (Test of English as a Foreign Language Internet-Based Test) और FPGEE (Foreign Pharmacy Graduate Equivalency Examination) के पासिंग स्कोर include होते हैं।

यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए हमें इन दोनों परीक्षाओं TOEFL iBT और FPGEE को पास करना कम्पल्सरी है। साथ ही हमें यह अच्छी तरह समझना होगा कि यह सर्टिफिकेट अमेरिका में फार्मेसी प्रैक्टिस करने के लिए कोई लाइसेंस नहीं है।

यह तो केवल एक parameter है जो यह डिसाइड करता है कि गैर अमेरिकी फार्मेसी स्टूडेंट्स की एजुकेशन अमेरिकी फार्मेसी स्टूडेंट्स की एजुकेशन के equal है या नहीं। इस exam को पास करने से आपकी qualification अमेरिकी स्टूडेंट की qualification के बराबर मान ली जाती है।

लाइसेंस लेने के लिए सभी स्टेट बोर्ड्स की अलग-अलग रिक्वायरमेंट्स हैं। जब आप एक बार FPGEC certified हो जाते हो तब आपको इन बोर्ड्स की वेबसाइटस पर जाकर इनकी रिक्वायरमेंट्स को चेक करना होगा।

अब हम बात करते हैं कि FPGEC Certification प्राप्त करने के लिए फार्मासिस्ट की educational qualification क्या होनी चाहिए। अगर आपने 1 January 2003 से पहले फार्मेसी की पढ़ाई कर रखी है तो आपका ग्रेजुएशन मिनिमम चार सालों का होना चाहिए मतलब फोर इयर डिग्री कोर्स।

अगर आपने 1 January 2003 के बाद में फार्मेसी की पढ़ाई प्राप्त की है तो आपका ग्रेजुएशन मिनिमम पाँच वर्षों का होना चाहिए मतलब फाइव इयर डिग्री कोर्स।

इसके साथ आपके देश के हिसाब से आपका लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है। requirements के according ये दोनों मांगे जा सकते हैं।

अगर भारत के हिसाब से देखें तो यहाँ का फार्मेसी ग्रेजुएट अमेरिका में जॉब करने के लिए eligible ही नहीं है क्योंकि यहाँ पर बी फार्म कोर्स फार्मेसी में ग्रेजुएशन कोर्स होता है और इसका duration चार साल का होता है।

हाँ, फार्म डी डिग्री होल्डर्स, अमेरिका में जॉब करने के लिए eligible हैं क्योंकि यह कोर्स पाँच सालों से ज्यादा duration का होता है। भारत में अभी जिस तरह से फार्म डी candidates के लिए रोजगार के अवसर हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि यह कोर्स शायद अमेरिका के लिए ही बना है।


अब हम बात करते है कि FPGEC Certification के लिए अप्लाई कैसे करें। इसके लिए हमें सबसे पहले NABP की वेबसाइट (www.nabp.pharmacy) पर जाकर अपना NABP e-Profile बनाकर FPGEC application फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा। यहाँ पर सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ साथ डॉलर में फीस भी पे करनी होती है।

ध्यान रहे कि FPGEC Certification के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दो सालों के लिए वैलीड रहता है अतः हमें इन दो सालों में दोनों exams (TOEFL iBT, FPGEE) पास करनी होती हैं। इन exams के लिए दुनिया भर में सेंटर्स बने होते हैं जहाँ जाकर exams देनी होती हैं।

अगर आप अपनी Eligibility के साथ-साथ इन exams को पास कर लेते हो तो आपको FPGEC Certification मिल जाता है। इसके बाद आप अमेरिका में educated pharmacists के equally eligible मान लिए जाते हो।

आज के विडियो में बस इतना ही, अगले विडियो में हम उन exams के बारे में बात करेंगे जो FPGEC Certification के बाद दी जा सकती हैं और जिन्हें पास करने के बाद अमेरिका में जॉब करने का सपना पूरा हो सकता है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय जरूर बताएँ।

इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।

भारतीय बीफार्मा डिग्री की अमेरिका में मान्यता का वीडियो - Video of Pharmacist in USA after B Pharm in Hindi



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें (Connect With Us on Social Media)

रमेश शर्मा के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
रमेश शर्मा को फेसबुकएक्स और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
रमेश शर्मा के व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें

अस्वीकरण (Disclaimer)

आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं, इसमें दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है, इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। आलेख में दी गई स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
Ramesh Sharma

My name is Ramesh Sharma. I love to see old historical monuments closely, learn about their history and stay close to nature. Whenever I get a chance, I leave home to meet them. The monuments that I like to see include ancient forts, palaces, stepwells, temples, chhatris, mountains, lakes, rivers etc. I also share with you the monuments that I see through blogs and videos so that you can also benefit a little from my experience.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने